RAJASTHAN

जयपुर मैराथन: बिब एक्सपो में उमड़ी भीड़, मैराथन रविवार काे

एयू जयपुर मैराथन: बिब एक्सपो में उमड़ी भीड़, मैराथन रविवार क

जयपुर, 1 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा आयोजित होने वाली देश की सबसे बड़ी ‘दौड़ते कदमों का उत्सव..’ 16वीं एयू जयपुर मैराथन से पहले शनिवार को बिब एक्सपो में लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी। जयपुर मैराथन में भाग लेने वाले उत्साही रजिस्टर्ड धावकों ने महाराजा कॉलेज ग्राउंड में आयोजित बिब एक्सपो से बिब एवं रनिंग किट प्राप्त किए। इस दौरान मैराथन के आयोजक पं.सुरेश मिश्रा ने जानकारी दी कि 16वीं एयू जयपुर मैराथन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि एक भारतीय संस्कृति को उत्सव में बदलने वाला आयोजन है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शिकरत करेंगे। इस आयोजन में 25 देशों के एक लाख से अधिक धावक ‘स्वस्थ जयपुर स्वच्छ जयपुर’ का संदेश देने के लिए दौड़ लगाते हुए नजर आएंगे।

गौरतलब है कि एयू जयपुर मैराथन के पिछले संस्करणों में बॉलीवुड स्टार सलमान खान, सोनू सूद, मिलंद सोमन, रणविजय, रवीना टंडन और भजन सम्राट अनूप जलोटा जैसे सेलिब्रिटी की मौजूदगी रही है। इस बार बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन अपनी सुरीली आवाज से रनर्स को चीयर करते हुए नजर आएंगी। नेहा ने मेरे ब्रदर की दुल्हन, गुंडे, नीरजा, सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी सरीखी फिल्मों में ‘धुनकी.. ‘नहीं जाना.. स्वैग से स्वागत.. और हीरिएं.. जैसे दर्जनों हिट गाने गाए हैं. नेहा टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 1’ में भी नजर आ चुकी हैं।

महाराजा कॉलेज ग्राउंड में हुए बिब एक्सपो में शनिवार को पेसर्स व एम्बेसडर्स मिट का आयोजन हुआ। इस दौरान रनिंग कम्युनिटी से जुड़ी चर्चाएं, फिटनेस सेमिनार और मैराथन से संबंधित कई गतिविधियां आयोजित की गयी। इससे पहले इनॉर्गल एयू जयपुर मैराथन सेलिब्रेशन परेड के साथ बिब एक्सपो की शुरुआत की गयी। उसके बाद 16 श्रेणियों में 40 से अधिक को तिजारिया जयपुर रनर्स एवं पेसर्स अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया।

बसंत पंचमी के चलते इस बार 10 हजार से अधिक धावक एक साथ पीला दुपट्टा पहनकर दौड़ लगाते हुए नजर आएंगे। यह एक विश्व रिकॉर्ड होगा। वहीं 14,000 से अधिक धावक ओ३म् निर्माण और दौड़ में भाग लेते हुए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करेंगे। रन से पहले धावक ओ३म् का आकार बनाएंगे और फिर ओ३म् की टीशर्ट पहन दौड़ लगाएंगे। इस बार देशभर के 100 से अधिक ब्यूरोक्रेट्स भी विभिन्न कैटेगिरी में दौड़ लगाएंगे।

इस बार धावकों को चीयर करने के लिए 25 से अधिक चीयर जोन बनाए गए हैं। यहां लाइव म्यूजिक और पीली राजस्थान पाग के साथ मारवाड़ी ढोल नगाड़ों की थाप न केवल राजस्थानी संस्कृति से रूबरू कराएगी, साथ ही रनर्स की हौसला आफजायी भी करेगी। जगह जगह पर पारंपरिक लोकनृत्य और लोक संगीत का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top