Haryana

झज्जर : सरकारी खजाने में बढ़ी कर्मचारियों और किसानों की हिस्सेदारी : धनखड़

ओमप्रकाश धनखड़

झज्जर, 1 फरवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने केंद्रीय बजट को आम भारतीय का बजट बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ने सरकारी खजाने में किसानों और कर्मचारियों की हिस्सेदारी बढ़ाने का बड़ा कार्य किया है। बारह लाख 75 हजार रुपये तक की वार्षिक आय पर टैक्स में छूट के साथ ही बुजुर्गों को भी टैक्स रिटर्न भरने में छूट दी गई है। इन सबके बीच अन्नदाताओं को बड़ा तोहफा दिया है। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी है। भाजपा नेता धनखड़ ने शनिवार को कहा कि वित्त मंत्री ने बजट की शुरुआत में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया। किसान क्रेडिट कार्ड से 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को कम समय में लोन की सुविधा मिलेगी। बजट में खेती किसानी के लिए पिछली बार से लगभग 20 हजार करोड़ रुपये ज्यादा दिए गए हैं। धन धान्य योजना से कम उपज, आधुनिक फसल उपज की संभावना वाले क्षेत्र और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिले शामिल किए जाएंगे। इससे देश के करीब 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा खाने के तेल में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए 6 वर्षीय मिशन की घोषणा भी की गई।धनखड़ ने कहा ग्रामीण विकास का बजट पिछली बार से लगभग 87 हजार करोड़ रुपये अधिक रखा गया है। हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अधिक अवसर पैदा करना चाहती है। इस बजट का धन गरीब, किसान, युवा और महिला उत्थान पर खर्च होगा। वहीं कृषि, लघु एवं माध्यम उद्योग, निवेश और निर्यात देश की अर्थव्यवस्था के इंजन होंगे। हरियाणा में हमारी सरकार ने झज्जर में फुटवियर पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया हुआ है। संकल्प पत्र में यह वादा किया था। देश के बजट में चार लाख करोड़ रुपए के फुटवियर उत्पादन और एक लाख करोड़ रुपये के निर्यात का लक्ष्य रखा है। इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। देश की 23 आईआईटी का विस्तारीकरण करते हुए इस वर्ष से 6500 सीट बढ़ाने का लक्ष्य बजट में रखा है। इससे दिल्ली आईआईटी के एक्सटेंशन सेंटर बाढ़सा के शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। मेडिकल कॉलेज में 10000 सीट बढ़ाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे तकनीकी और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। युवा वर्ग को स्वरोजगार शुरू करने के लिए अनेक प्रोत्साहन योजनाओं का विस्तारीकरण किया गया है । उन्होंने कहा यह बजट मिडिल क्लास को शक्ति देगा और मिडिल क्लास विकास भारत के सपने को साकार करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top