HimachalPradesh

 बसंत पंचमी पर सतगुरु की महिमा से गूंजा मंडी, नामधारी संगत ने किया नगर कीर्तनों का आयोजन

नगर कीर्तन में भाग लेती नामधारी संगतए रोमांचकारी करतब दिखाते नामधारी युवक।

मंडी, 01 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नामधारी संगत स्वतंत्रता सेनानी राम सिंह सतगुरु राम सिंह के जन्म दिन को बसंत पंचमी के दिन मनाती है। शनिवार को मंडी में इस मौके पर अल सुबह रामनगर मंगवाई स्थित नामधारी संगत ट्रस्ट की ओर से नगर कीर्तन का आयोजन किया गया तो दोपहर बाद स्कूल बाजार स्थित नामधारी गुरुद्वारा की ओर से नगर कीर्तन का आयोजन हुआ। सुबह से लेकर शाम तक अपनी झक सफेद वेशभूषा में नगर कीर्तनों में शामिल हुई संगत गुरु की महिमा को दर्शाती झांकियों के साथ संगत के शब्द कीर्तन व भजनों से शहर गुंजायमान रहा। जगह जगह तोरणद्वारों व भंडारों के साथ इन नगर कीर्तनों का स्वागत किया गया।

नगर कीर्तनों में नामधारी युवकों ने कई रोमांचकारी करतब दिखाकर सबको अचंभित कर दिया। इसमें शहर की कई संस्थाओं व अन्य संप्रदायों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। सतगुरु राम सिंह के 209 वें प्रकाश पर्व को मंडी में नामधारी संगत द्वारा बड़े धूम धाम से आयोजित किया जा रहा है।

विश्व नामधारी संगत के मीडिया प्रभारी हरमीत सिंह बिट्टू ने बताया कि पिछले दो दिनों से नामधारी गुरुद्वारा में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें कथा कीर्तन के अलावा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं इसी कड़ी में आज ऐतिहासिक सेरी मंच पर नामधारी विरसा के शीर्षक से एक प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें चित्रों द्वारा और वीडियो फिल्म द्वारा नामधारियों के देश की आजादी और सामाजिक सुधारों में किए गए योगदान को दर्शाया गया है आज के इस सादे लेकिन गरिमामई कार्यक्रम और प्रदर्शनी का शुभारंभ उपायुक्त अपूर्व देवगन और मेयर वीरेंद्र भट्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कियाएमंच से बच्चों सहित अन्य कुछ वक्ताओं ने नामधारी इतिहास पर कविता और भाषणों द्वारा प्रकाश डाला।

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने अपने संबोधन में नामधारी संप्रदाय के मुख्य सतगुरु राम सिंह के देश की आजादी और सामाजिक सुधारों के लिए दिए गए योगदान की खुले मन से प्रशंसा की। कार्यक्रम के समापन पर नामधारी सूबा गुरमीत सिंह और सूबा साधा सिंह ने सभी उपस्थित लोगों का विश्व नामधारी संगत मण्डी की ओर से हार्दिक धन्यवाद किया। इसी तरह रामनगर में भी कई दिनों से इस उपलक्ष में आयोजन चल रहे रहे हैं। रविवार को दोनों ही स्थानों पर लगातार कार्यक्रम आयोजित होंगे

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top