Bihar

चंद्रावत नदी के किनारे बांध ध्वस्त होने पर प्रदर्शन, तीन पंचायतों का होता है आवागमन

बेतिया, 1 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण ज़िला स्थित नौतन प्रखंड के पूर्वी नौतन पंचायत के खैरा टोला में चंद्रावत नदी का बांध ध्वस्त हो गया है। शनिवार को दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोष जताया है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणाें ने बताया कि विगत छः माह पुर्व ही चंद्रावत नदी के किनारे का बांध ध्वस्त हो गया है, जिससे आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है।

यह बांध तीन गांवों सहित प्रखंड मुख्यालय को जोड़ता है । किसानों को खेती करने के लिए ईसी रास्ते जाना पड़ता है। गन्ने लदे ट्रैक्टर सहित छोटी बड़ी गाड़ियों का परिचालन इसी बांध से होता है इधर बांध टूट जाने से सवारी सहित लोगों का आवागमन दो किलोमीटर दूरी तय करके जाना पड़ता है। अधिकारियों व जनप्रीनिधियों उदासीन रवैया से नाराज ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से बांध की दिशा में गंभीर पहल करने का मांग किया है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top