Uttrakhand

कल बसंत पंचमी पर 25 बटुकों का होगा यज्ञोपवीप,  शाम हो होगा होली गायन

मां सरस्वती का चित्र

नैनीताल, 1 फरवरी (Udaipur Kiran) । नैनीताल की प्राचीनतम धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री राम सेवक सभा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी बसंत पंचमी पर धार्मिक अनुष्ठान हेतु बटुकों के यज्ञोपवीत संस्कार का कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। 25 बटुकों ने अपने पंजीकरण कराएं है।

सभा के अध्यक्ष मनोज साह एवं महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि बसंत पंचमी का दिवस शुभ कार्यों के लिए अत्यधिक शुभ माना जाता है। इस दिन नए कार्यों को शुभारंभ किया जाता है। इस वर्ष अमृत काल में यह कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें आचार्य भगवती प्रसाद जोशी विधि विधान के साथ पूजा करेंगे व बटुकों को ज्ञान दीक्षा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। अपराह्न 4 बजे से सभा भवन में होली गायन भी आयोजित होगा। सभा ने सभी श्रद्धालुओं को इस कार्यक्रम में बटुकों को आशीर्वाद देने और होली गायन हेतु आमंत्रित किया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top