Haryana

जींद : थाना प्रभारी को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के तीन सदस्य काबू

पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

जींद, 1 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जींद के एक थाना प्रभारी को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी राजेश कुमार ने बताया कि जिले के एक थाने में तैनात इंसपेक्टर ने पुलिस शहर थाना पुलिस को दी शिकायत मे बताया था कि सदर थाना इलाके में वर्ष 2024 में दर्ज हुए मुकद्में को बिजेंद्र व साथी दबाब बना रहे थे। जब उसने नही मानी तो उसके खिलाफ दखनिया मंदिर के निकट रहने वाली महिला के साथ मिलकर षडय़ंत्र रचकर गभीर दुष्कर्म करने समेत अन्य आरोप लगाते हुए शिकायत पुलिस अधिकारियों तथा महिला आयोग को दी थी। जिसकी जांच को लेकर एसपी जीदं ने नरवाना डीएसपी अमित भाटिया के नेतृत्व

में एसआईटी का गठन किया गया। पुलिस जांच में महिला का कोई ठोर ठिकाने को कोई सुराग नही लगा। जिसके बाद भी शिकायतों का सिलसिला जारी रहा। पुलिस ने जांच को आगे बढाया तो लेटर बम पोस्ट करने वालो की पहचान कैथल निवासी राजकुमार तथा गांव पडाना निवासी नीरज का नाम सामने आया। पुलिस ने जब दोनों को काबू कर पूछताछ की तो सामने आया कि गांव जाजवान निवासी बिजेंद्र ने जींद निवासी सपना उर्फ शिवानी के साथ मिल कर थाना प्रभारी को फंसाने का षडय़ंत्र रचा था। जिसकी एवज में शिवानी को दो लाख रुपये मिले थे।

पुलिस ने महिला को भी काबू कर लिया। जिसके कब्जे से बीस हजार रपये की बरामद हुई। पुलिस छानबीन के दौरान सामने आया कि महिला आधा दर्जन रेप के मुकद्में दर्ज करवा तथा शिकायतें देकर लोगों के ब्लैकमेल कर चुकी है। जो ऑन रिकार्ड है। काफी ऐसे लोग हंै जिन्हें गिरोह ब्लैकमेल कर चुका है और उसने राशि ऐंठने के बाद समझौता हो चुका है। यहां तक की महिला रोहतक के संत तथा जींद के ही एक पुलिसकर्मी को ब्लैकमेल कर चुकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top