श्रीनगर, 01 फरवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय बजट में जम्मू-कश्मीर को उम्मीद से कम धन मिलने का आरोप लगाते हुए पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने शनिवार को कहा कि अब समय आ गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा केंद्रीय मंत्रियों को उपहार में दिए गए शॉल वापस मांगें। साथ ही गांदरबल जिले के सोनमर्ग में बादल रहित मौसम पर की गई अपनी टिप्पणी को संशोधित करें।
एक्स पर लोन ने लिखा है कि केंद्रीय बजट में जम्मू-कश्मीर के आवंटन में इस बार कमी की गई है। केंद्रीय बजट में जम्मू-कश्मीर को प्रस्तावित आवंटन लगभग 41,000 करोड़ रुपये है। यह पिछले आवंटन से लगभग 1,000 करोड़ कम है। मुद्रास्फीति के लिए समायोजित करने पर इसमें 2,000 से 3,000 करोड़ रुपये की और कमी की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का कर्तव्य स्कीइंग और सेल्फी से कहीं आगे तक जाता है। यह एक गंभीर और पवित्र व्यवसाय है। जो करना है, करो।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता