Bihar

केंद्रीय बजट से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत : तारकिशोर प्रसाद

फाइल फोटो- तारकिशोर प्रसाद

कटिहार, 01 फरवरी (Udaipur Kiran) । बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने केंद्रीय बजट को काफी संतुलित एवं मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देने वाला बताया है। उन्होंने केंद्रीय बजट 2025-26 के लिए विकसित बिहार के लिए किए गए विशेष प्रावधानों के प्रति प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय वित्त मंत्री को के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया।

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय बजट में बिहार में मखाना बोर्ड के गठन, फूड प्रोसेसिंग संस्थान की स्थापना, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण, पटना एयरपोर्ट का विस्तार एवं मिथिलांचल सिंचाई योजना जैसे कई महत्वपूर्ण प्रावधानों से बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग और रोजगार में काफी मदद मिलेगी तथा विकसित बिहार का मार्ग तेजी से प्रशस्त होगा।

श्री प्रसाद ने कहा कि टैक्स स्लैब में महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं, जिससे कर्मचारियों सहित मध्यम वर्ग को काफी राहत मिलेगी। 2025-26 का यह केंद्रीय बजट आम जनता को बड़ी राहत देने वाला है। बजट के प्रावधानों से अन्नदाता किसानों, युवाओं, महिलाओं सहित हर वर्ग के विकास में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि बजट से भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के कार्यों को रफ़्तार मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top