Uttar Pradesh

दीवार तोड़ गौशाला में घुसी तेज रफ्तार कार, बुजुर्ग महिला गम्भीर

अहरौरा चकिया मार्ग पर खाजगीपुर गांव में दीवाल तोड़ गौशाला में घुसी कार।

– ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर

मीरजापुर, 01 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अहरौरा थाना क्षेत्र के खाजगीपुर गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। चकिया-अहरौरा मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक घर की चारदीवारी तोड़ते हुए सीधे गौशाला में जा घुसी। जहां गोबर की सफाई कर रही फूलपत्ती देवी (70) गम्भीर रूप से घायल हो गईं।

परिजन के अनुसार, फूलपत्ती देवी गौशाला में रोज की तरह सफाई कर रही थीं। तभी अचानक तेज आवाज के साथ कार दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई। कार की टक्कर से दीवार ढह गई, जिससे फूलपत्ती देवी मलबे और कार के नीचे दब गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अहरौरा थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top