Uttar Pradesh

मार्ग दुर्घटना में छात्र की मौत के बाद छात्रों का हंगामा, रोड जाम किया  

सड़क दुर्घटना में मेडीकल कॉलेज के छात्र की इलाज के दौरान मौत, छात्रों ने किया हंगामा,रोड किया जाम 
सड़क दुर्घटना में मेडीकल कॉलेज के छात्र की इलाज के दौरान मौत, छात्रों ने किया हंगामा,रोड किया जाम 

जौनपुर ,01 फरवरी (Udaipur Kiran) । सरायख्वजा थाना क्षेत्र के उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के सामने हुए सड़क हादसे में डीएमएलटी छात्र की मौत के बाद तनावपूर्ण स्थिति बन गई है। घटना से नाराज छात्रों ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज के सामने लुंबिनी-दुद्धी राज्यमार्ग पर जाम लगा दिया। छात्रों का आक्रोश इतना अधिक था कि उन्होंने न केवल वाहनों को रोका, बल्कि पैदल चलने वालों और साइकिल सवारों को भी रास्ता पार करने से मना कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ विनय प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्राेशित छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया। छात्र मानने काे तैयार नहीं हैं और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शहर अरविंद कुमार ने बताया कि छात्र के मौत की जानकारी मिली है। पुलिस मौके पर पहुंची है। छात्र-छात्राओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, स्थित कंट्रोल में है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार दोपहर को जफरपुर निवासी दीपचंद्र यादव एक वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शनिवार को उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top