Jammu & Kashmir

कश्मीर के ऊंचे इलाकों के साथ-साथ कुछ मैदानी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी

कश्मीर के ऊंचे इलाकों के साथ-साथ कुछ मैदानी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी

श्रीनगर, 01 फरवरी (Udaipur Kiran) । कश्मीर के ऊंचे इलाकों के साथ-साथ कुछ मैदानी इलाकों में भी ताजा बर्फबारी हुई है।

शोपियां के मैदानी इलाकों में 2-3 इंच बर्फबारी दर्ज की गई जबकि इसके ऊंचे इलाकों में 8-12 इंच बर्फबारी हुई। कुलगाम और अनंतनाग जिलों में भी ताजा बर्फबारी दर्ज की गई जिसमें 1 सेमी से 2 इंच तक बर्फ जमी हालांकि उनके ऊंचे इलाकों में 12 इंच से अधिक बर्फबारी हुई है।

पुलवामा के मैदानी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई है जबिक मध्य कश्मीर में कल से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सोनमर्ग, जोजिला दर्रे और दूधपटरी जैसे मध्य कश्मीर के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई है। दूधपटरी में 1 फीट और सोनमर्ग में 1.5 फीट बर्फबारी हुई है।

उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग, गुरेज, राजदान टॉप, जेड गली और साधना दर्रे जैसे ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई है। हालांकि इसके निचले इलाकों में बहुत हल्की बर्फबारी के साथ बारिश हुई है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top