HEADLINES

(अपडेट) गाजियाबाद के भोपुरा तिराहे में रसोई गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, शक्तिशाली विस्फोट, दहल गया इलाका

ट्रक में लगा बुझाते दमकल कर्मी
घटना की जानकारी देते सीएफओ राहुल पाल

गाजियाबाद, 01 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के भोपुरा तिराहे पर आज तड़के भारत गैस के रसोई गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। इस दौरान सिलेंडरों के फटने से धमाके होने लगे। यह विस्फोट इतने शक्तिशाली थे कि पूरा इलाका दहल गया। इस दौरान आग ने आसपास के दो मकानों और तीन-चार वाहनों को चपेट में ले लिया।

घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर नियंत्रण पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुख्य शमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि तड़के चार बजकर 35 मिनट पर साहिबाबाद फायर स्टेशन को सूचना मिली कि भोपुरा तिराहे पर रसोई गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई है। सिलेंडर फट रहे हैं। आग काफी ज्यादा फैल गई है। इस पर तत्काल दो गाड़ियां भेजी गईं । इसके बाद आसपास के स्टेशनों से आठ गाड़ियां और मंगाई गई और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान आसपास के दो मकान और तीन-चार वाहनों में भी आग लग गई । दमकल कर्मचारियों ने मकानों और वाहनों की आग को बुझा दिया गया है । फिलहाल कूलिंग की जा रही। उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top