HEADLINES

निर्मला सीतारमण आज संसद में पेश करेंगी केंद्रीय बजट 

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली, 01 फरवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज पूर्वाह्न 11:00 बजे संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। वित्तमंत्री के रूप में वो लगातार आठवीं बार बजट प्रस्तुत करने वाली हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के साथ संसद का बजट सत्र कल शुरू हो चुका है।

केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमण ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। आज के बजट में आम आदमी को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण में इस बात पर जोर दिया गया है कि 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सेक्टरों में निजी निवेश की रफ्तार को और तेज करने की जरूरत है। आर्थिक सर्वेक्षण-2025 में 2047 तक भारत को किस तरह से विकसित देश बनाया जाए, इसका संपूर्ण रोडमैप दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top