Uttar Pradesh

मंदिर में शादी के बाद एक दूसरे के हुए प्रेमी युगल

मंदिर में शादी के बाद एक दूसरे के हुए प्रेमी युगल

हमीरपुर, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को राठ नगर के मोहल्ला बुधौलियाना में एक प्रेमी युगल ने कोतवाली पहुंचे एक दूसरे से विवाह करने की मांग की। पुलिस द्वारा उनके मामले में कोई हस्तक्षेप न करने पर उन्होंने नगर के शक्ति मंदिर में पहुंच एक दूसरे को वरमाला पहना अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत की।

बताते चलें कि नगर के मोहल्ला बुधौलियाना निवासी रंजना कुशवाहा पुत्री बबलू का मोहल्ले में ही रहने वाले अपने सजातीय अजय कुशवाहा पुत्र भवानीदीन के साथ बीते तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग प्रसंग चल रहा था। इस दौरान उन्होंने साथ जीने मरने की काम भी खाईं। लेकिन परिजनों द्वारा सहमति न मिलने पर वे अपने प्रेम प्रसंग को विवाह तक ले जाने का निर्णय नहीं ले पा रहे थे। इस दौरान बीते 15 दिन पहले रंजना अपने प्रेमी के घर जा पहुंची और शादी करने का दवाब बनाया। जिसे परिजनों ने किसी तरह समझा बुझा कर घर भेज दिया। इसके बाद आज सुबह दोनों प्रेमी युगल राठ कोतवाली पहुंच गए और पुलिस से अपना प्रेम विवाह कराने की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस द्वारा किसी भी तरह की प्रतिक्रिया न देने पर उन्होंने नगर के पड़ाव चौराहा के समीप स्थित शक्ति मंदिर में पहुंच एक दूसरे के गले में वरमाला पहना व प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भर अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत की।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top