Uttar Pradesh

दीवानी कचहरी के लॉकअप में बंदियों के बीच हुई मारपीट, एक गम्भीर घायल

जिला अस्पताल में इलाज़ कराता बंदी

रायबरेली, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला जेल से शुक्रवार को दीवानी कचहरी लाए गए दो बंदियों के बीच लॉकअप में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक बंदी गम्भीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

उल्लेखनीय है कि, रायबरेली के दीवानी न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान लाए गए दो बंदियों को न्यायालय परिसर में बने लॉकअप में बंद किया गया था। इनमें एक आसिफ पुत्र सिद्दीकी निवासी खालिसाहट थाना कोतवाली रायबरेली है, जिसे एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में चार माह पहले जेल भेजा गया था।

वहीं, दूसरे कैदी नालबै हुसैन को आईटी एक्ट के तहत जेल में निरुद्ध किया गया था। आज दोनों जेल में निरोध कैदियों की न्यायालय में पेशी थी। कोर्ट परिसर के अंदर बने लॉकअप में किसी बात को लेकर दोनों कैदियों के बीच विवाद और मारपीट हो गई। जिस दौरान आसिफ पुत्र सिद्दीकी को गम्भीर चोटें आई है, जिसको इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

इस पूरे मामले को लेकर नगर क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने बताया कि दोनों बंदियों में हवालात की खिड़की पर खड़े होने की बात को लेकर आपस में मारपीट हो गई। जिसमें आसिफ को चोटें आई। उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत सामान्य बताई है। मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top