Maharashtra

शिंदे-फडणवीस को झूठे मामले में फंसाने की साजिश की जांच के एसआईटी गठित

मुंबई, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान तत्कालीन विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे को झूठे अपराध में फंसाने की साजिश की जांच के लिए शुक्रवार को गृह विभाग ने विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का निर्णय लिया है। इस एसआईटी का नेतृत्व संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्यनारायण चौधरी को सौंपी गई है और इस टीम में पुलिस उप महानिरीक्षक राजीव जैन, पुलिस उपायुक्त नवनाथ धावले और सहायक पुलिस आयुक्त आदिकराव पोल शामिल होंगे। एसआईटी की इस टीम को जांचकर 30 दिन के अंदर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है। यह जानकारी गृह विभाग के सूत्रों ने दी है।

भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने हाल ही में पत्रकार वार्ता आयोजित कर खुलासा किया था कि महाविकास आघाड़ी के कार्यकाल के दौरान विधानसभा के तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस और तत्कालीन नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे को झूठे मामले में फंसाने की साजिश रची गई थी। दरेकर ने उस समय एक पेन ड्राइव का हवाला दिया था जिसमें एक वरिष्ठ पुलिस इन दोनों नेताओं को झूठे मामले में फंसाने के लिए किसी से बात कर रहा है। इसके बाद प्रवीण दरेकर ने इस मामले की छानबीन के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की थी। इसी मांग के मद्देनजर आज गृह विभाग ने इस मामले की छानबीन करने के लिए एसआईटी का गठन किया है और उसे 30 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश जारी किया है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top