HEADLINES

जमीन घोटाले के आरोपित की जमानत याचिका खारिज

कोर्ट ( फाइल फोटो)

रांची, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । जमीन घोटाले के आरोपित सद्दाम को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत ने शुक्रवार को जमानत देने से इनकार कर दिया है। उसने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की थी। मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी है।

सेना के कब्ज़े वाली भूमि और रांची के चेशायर होम रोड स्थित भूमि की फर्जी कागजात के सहारे भूमि की खरीद-बिक्री करने से जुड़े इस केस में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, शहर के चर्चित व्यवसायी विष्णु अग्रवाल, पावर ब्रोकर के नाम से मशहूर प्रेम प्रकाश और राजेश राय समेत कई लोग आरोपी हैं। इस केस के अन्य अभियुक्तों की जमानत याचिका निचली अदालत से खारिज की जा चुकी है। इसके बाद कई आरोपितों ने हाई कोर्ट में जमानत की गुहार लगाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top