HEADLINES

विधायक नरेश बाल्यान की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई तीन फरवरी को

दिल्ली हाई कोर्ट

नई दिल्ली, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली हाई कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा कि (आम आदमी पार्टी) आआपा विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ मकोका का मामला बनता है, क्योंकि 2019 के एफआईआर में आपराधिक सांठगांठ का खुलासा 2024 में हो गया था। इसके बाद जस्टिस विकास महाजन की बेंच ने जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 3 फरवरी को करने का आदेश दिया।

आज सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से पेश स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर अमित प्रसाद ने मकोका के प्रावधान को पढ़ते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी तरह से अपराध में मदद करता है तो वो मकोका के दायरे में आएगा। अमित प्रसाद ने कहा कि चार्जशीट में गिरोह का जिक्र किया गया है, इसमें केवल एक व्यक्ति की भूमिका की बात नहीं है। 2019 में दर्ज एफआईआर में जो व्यक्ति चश्मदीद गवाह था, उसकी 2024 में हत्या कर दी गई। इससे आरोपित के सांठ-गांठ का पता चलता है।

जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली नरेश बाल्यान की ओऱ से कहा गया था कि उनके खिलाफ मकोका का आरोप नहीं बनता है क्योंकि इसके लिए निरंतर अपराध होना जरूरी है। बाल्यान की ओर से पेश वकील ने कहा था कि मकोका का कोई मामला नहीं बनता है। मकोका के अपराध के लिए लगातार अपराध होना जरूरी है, जबकि एफआईआर में कोई नया अपराध या कोई नई गतिविधि दर्ज नहीं की गई है।

29 जनवरी को कोर्ट ने बाल्यान की अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने के लिए कस्टडी पेरोल पर रिहा करने की मांग खारिज कर दिया था। सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील ने बाल्यान की कस्टडी पेरोल की मांग का विरोध करते हुए कहा था कि बाल्यान का केस ताहिर हुसैन के केस से अलग है। दिल्ली पुलिस ने कहा था कि इस मामले में जांच अभी जारी है।

हाई कोर्ट ने 20 जनवरी को बाल्यान की नियमित जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था। बाल्यान ने राऊज एवेन्यू कोर्ट की ओर से नियमित जमानत याचिका खारिज करने के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। 4 जनवरी को मकोका से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस ने पहला चार्जशीट दाखिल की थी। दिल्ली पुलिस ने मामले में एक आरोपित रितिक पीटर के खिलाफ मकोका की धारा 3 के तहत लगभग 300 पेजों की चार्जशीट दाखिल की है।

4 दिसंबर 2024 को वसूली के मामले में नरेश बाल्यान को जमानत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मकोका के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली पुलिस ने वसूली के मामले में नरेश बाल्यान को 30 नवंबर 2024 की रात में गिरफ्तार किया था। इससे पहले बीजेपी ने नरेश बाल्यान का एक ऑडिया क्लिप जारी किया था जिसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और बाल्यान के बीच बातचीत थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक नरेश बाल्यान और गैंगस्टर के बीच बातचीत का ये मामला 2023 का है। इसे लेकर 2023 में एफआईआर दर्ज करायी गई थी। कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगस्टर है जो फिलहाल ब्रिटेन में रह रहा है। कपिल सांगवान पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन में ही रह रहा है। कपिल सांगवान और नरेश बाल्यान दोनों दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं। कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है। कपिल सांगवान पर बल्लू पहलवान और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का भी मास्टरमाइंड माना जाता है। नरेश बाल्यान 2015 से उत्तम नगर विधानसभा सीट से आआपा विधायक हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top