HEADLINES

उपराष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री योगी एक फरवरी को आयेंगे प्रयागराज 

उपराष्ट्रपति

प्रयागराज, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक फरवरी को पूर्वाह्न 11ः45 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और महाकुम्भ से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और उपराष्ट्रपति के स्वागत में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री उपराष्ट्रपति के साथ महाकुम्भ से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री सेक्टर-21 स्थित सतुआ बाबा आश्रम और सेक्टर-5 स्थित भारत सेवा श्रम शिविर का दौरा करेंगे। तत्पश्चात वे मेला सर्किट हाउस में हेड्स ऑफ मिशन के प्रतिनिधियों से भेंट वार्ता करेंगे। उपराष्ट्रपति अपराह्न 04ः05 बजे प्रयागराज से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे और मुख्यमंत्री शाम 6ः55 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

राजनयिक मिशनों के प्रमुखों का महाकुम्भ नगर भ्रमण

इसी क्रम में दिल्ली स्थित विभिन्न देशों के राजनयिक मिशनों के प्रमुख एक फरवरी को महाकुम्भ में सहभागिता के लिए महाकुम्भ नगर (प्रयागराज) का भ्रमण करेंगे। राजनयिक प्रतिनिधिमंडल भी पूर्वाह्न 11 बजे महाकुम्भ नगर पहुंचेगा। आगमन के पश्चात वे मेले के विभिन्न स्थलों का भ्रमण करेंगे, जिनमें संगम पर पवित्र स्नान, अक्षयवट दर्शन, हनुमान मंदिर, डिजिटल महाकुम्भ अनुभव केंद्र, यूपी स्टेट पवेलियन प्रदर्शनी और महाकुम्भ अखाड़ा सेक्टर का भ्रमण शामिल है। शाम को यमुना कॉम्प्लेक्स में हाई टी के उपरांत राजनयिक दल महाकुम्भ अखाड़ा सेक्टर पहुंचेगा। जहां वे अखाड़ों की परम्पराओं और आध्यात्मिक संस्कृति से अवगत होंगे। रात्रि में अशोक स्तम्भ के समक्ष समूह चित्र लेने के उपरांत, प्रतिनिधिमंडल 21 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top