BUSINESS

देश के आठ बुनियादी उद्योगों की उत्पादन दर दिसंबर में सुस्त पड़कर 4 फीसदी पर पहुंची

बुनियादी उद्योगों की उत्पादन के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्ली, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्चे पर झटका लगने वाली खबर है। देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की उत्पादन दर दिसंबर महीने में सुस्त पड़कर 4 फीसदी रह गई। पिछले साल की समान अवधि के दौरान आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 5.1 फीसदी की दर से बढ़ा था।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि मासिक आधार पर बुनियादी उद्योगों की वृद्धि की रफ्तार सुस्त पड़ी है। दिसंबर, 2024 में देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की उत्पादन वृद्धि सुस्त पड़कर 4 फीसदी रही है। नवंबर, 2024 में इन क्षेत्रों का उत्पादन 4.4 फीसदी था, जबकि पिछले साल की समान अवधि के दौरान यह 5.1 फीसदी की दर से बढ़ा था।

मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर, 2024 में प्राकृतिक गैस के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है। कोयला, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक और इस्पात की उत्पादन वृद्धि सलाना आधार पर क्रमशः 5.3 फीसदी, 2.8 फीसदी, 1.7 फीसदी और 5.1 फीसदी रही है, जबकि पिछले साल दिसंबर में यह क्रमशः 10.8 फीसदी, 4.1 फीसदी, 5.9 फीसदी और 8.3 फीसदी रही थी। आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में सीमेंट और बिजली क्षेत्र का उत्पादन क्रमश: चार फीसदी और 5.1 फीसदी की दर से बढ़ा है।

आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान देश के आठ प्रमुख बुनियादी क्षेत्रों-कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली का उत्पादन 4.2 फीसदी की दर से बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में इन प्रमुख क्षेत्रों का उत्पादन 8.3 फीसदी की दर से बढ़ा था।

उल्‍लेखनीय है कि देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में भारांश 40.27 फीसदी होता है। इन आठ प्रमुख उद्योगों में सीमेंट, कोयला, कच्चा तेल, बिजली, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद और इस्पात के उत्पादन के संयुक्त और विशिष्ट निष्पादन को मापा जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top