Jammu & Kashmir

02 अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, 03 वाहन बरामद

02 interstate thieves arrested, 03 vehicles recovered

कठुआ 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । कठुआ पुलिस ने छन्न अरोरियां राजबाग में चोरी का प्रयास को विफल कर 02 कट्टर अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनके पास से चोरी के 03 वाहन बरामद किए हैं। और इन्हीं चोरों ने छन्न अरोरियां राजबाग में एसबीआई के एटीएम को भी तोड़ने की कोशिश की थी लेकिन विफल रहे।

जानकारी के अनुसार एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की समग्र निगरानी में एसएचओ पुलिस स्टेशन राजबाग के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने दो कट्टर अंतरराज्यीय चोर जतिंदर सिंह पुत्र सुखविंद्र सिंह और सरोन पुत्र मकबूल मसीह दोनों निवासी तहसील बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। और एफआईआर 18/2025 यू/एस 331(4), 62 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। गौरतलब हो कि चोरों ने छन्न अरोरियन राजबाग में एसबीआई के एटीएम को तोड़ने की भी कोशिश की थी, जिसे ड्यूटी पर तैनात सतर्क पुलिसकर्मियों ने विफल कर दिया था। इसके अलावा चोरों के कब्जे से चोरी के वाहन यानी 02 स्कूटी जिनका पंजीकरण जेके02बीएल-5456, जेके02सीएफ-7239 और एक मोटरसाइकिल पंजीकरण जेके02बीएन-9325 भी बरामद की गई है। वहीं आरोपियों से और भी बरामदगी की उम्मीद है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top