Madhya Pradesh

राजगढ़ः दो वाहनों से कू्ररतापूर्वक भरे 11 गौवंश व 160 लीटर अवैध शराब जब्त, सात आरोपित गिरफ्तार 

गौवंश व 160 लीटर अवैध शराब जब्त, सात आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने गौवंश की रक्षा करने वाले संगठनों की सूचना पर हाइवे स्थित पुलिस चैकी के समीप से ट्रक सहित पिकअप वाहन को पकड़ा, तलाशने पर वाहनों में कू्ररतापूर्वक भरे 11 गौवंश मिले, जिन्हें कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया वहीं वाहनों से 160 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। पुलिस ने मौके से सात आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।

एसडीओपी उपेन्द्रसिंह भाटी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि गौवंश की रक्षा करने वाले संगठनों की सूचना पर बीती रात पुलिस चैकी के समीप से ट्रक क्रमांक एमपी 09डीक्यू 6341 को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में छह गौवंश कूू्ररतापूर्वक भरे मिले साथ ही 80 लीटर अवैध शराब पाई गई। पुलिस ने मौके से अक्षर(28)पुत्र जीवनसिंह गुर्जर निवासी गौरीनगर इंदौर और किशनसिंह (64)पुत्र उमरावसिंह भिलाला निवासी छोटीबमोरी इंदौर को गिरफ्तार किया। वहीं टीम ने पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 42 जी 3275 को पकड़ा, वाहन से पांच गौवंश और 80 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।

पुलिस ने मौके से मोइन पुत्र जावेद खां निवासी मुकेरवाड़ी सारंगपुर, कल्लाखां पुत्र सैयदखां निवासी नयापुरा सारंगपुर, साबिर पुत्र रज्जाक खां निवासी शेखपुरा सारंगपुर, आजाद पुत्र नूरखां निवासी पिंजाराबाखल सारंगपुर और सोहेल पुत्र यूनुसखां निवासी शेखपुरा सारंगपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों प्रकरण में आरोपितों के खिलाफ धारा 4/9, 6/9 मप्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2024,11(1)घ पशुओं के प्रति कू्ररता निवारण अधिनियम 1960, 34(2) आबकारी एक्ट 1915 के तहत दर्ज कर अदालत में पेश किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी शिवराजसिंह चैहान, एसआई जगदीश गोयल, अभयसिंह, एएसआई अमृतलाल, रमेश सगर, मनोहर साहू, आर.वीरेन्द्र, गजेन्द्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top