HimachalPradesh

राष्ट्रपति पर साेनिया गांधी की टिप्पण  अशोभनीय और निंदनीय : डॉ. राजीव बिंदल

Rajeev bindal

शिमला, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के संसद में दिए गए अभिभाषण पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की टिप्पणी को अशोभनीय और निंदनीय बताया है।

उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज से आने वाली राष्ट्रपति ने अपने संघर्षों के बाद देश के सर्वोच्च पद को संभाला है और वह हमारे देश के लिए एक प्रेरणा हैं। उनके बारे में ऐसी टिप्पणियाँ जो उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं, असहनीय हैं। डॉ. बिंदल ने इस तरह के शब्दों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा इस तरह की टिप्पणियों के खिलाफ है और वह इस मुद्दे को गंभीरता से उठाती है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top