नाहन, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर की एसआईयू टीम ने शुक्रवार सुबह बड़ी सफलता हासिल करते हुए हरिपुरधार संगड़ाह मुख्य सड़क पर एक बाइक से 941 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने बाइक पर सवार दो युवकों को पूछताछ के लिए रोका तो उनके पास से यह नशीला पदार्थ मिला।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों की पहचान इशान राणा (पुत्र भगत सिंह) निवासी गांव टिक्करी संगड़ाह (उम्र 21 वर्ष) और राहुल (पुत्र बलबीर सिंह) निवासी ग्राम डागर शिलाई (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी मोटरसाइकिल संख्या HP85-2169 पर सवार थे।
एसआईयू टीम ने आरोपियों के कब्जे से 941 ग्राम चरस बरामद कर पुलिस थाना संगड़ाह में मामला दर्ज किया है। इस मामले में आगामी जांच जारी है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने मामले की पुष्टि की है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
