CRIME

बीएड कॉलेज का प्राचार्य व कम्प्यूटर ऑपरेटर पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बीएड कॉलेज का प्राचार्य व कम्प्यूटर ऑपरेटर पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की हनुमानगढ चौकी टीम ने कार्रवाई करते हुए श्री बाबा मस्तनाथ बीएड कॉलेज हनुमानगढ़ टाउन के प्राचार्य डॉ रामावतार और कम्प्यूटर ऑपरेटर करण को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी हनुमानगढ़ को शिकायत मिली कि श्री बाबा मस्तनाथ बीएड कॉलेज हनुमानगढ़ टाउनका प्राचार्य रामावतार की ओर से बीएड के ऑफलाइन फार्म जमा करवाने की एवज में यूनिवर्सिटी के नाम से परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग रहा था। इस पर एसीबी हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामावतार और कम्प्यूटर ऑपरेटर करण को रिश्वत दिलवाये। जिसने रिश्वत के पांच हजार रुपये कार्यालय कक्ष में मेज पर रखी पुस्तक व फाईल के बीच में छिपाकर रख दिये। जहां से बरामद कर प्राचार्य डॉ. रामावतार और करण को रिश्वत रंगे गिरफ्तार किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top