Uttar Pradesh

रसोई में लगी आग से झुलसी महिला की मौत

सम्बंधित थाना पनकी की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । पनकी थाना क्षेत्र के गंगागंज में आग से झुलसी महिला की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पनकी के गंगागंज में रहने वाले अशोक आजाद नगर डिपो में रोडवेज बस ड्राइवर है। उनके परिवार में तीन बेटियों में दो की शादी हो चुकी है। वह तीसरी बेटी, बुजुर्ग मां और दिव्यांग बहन के साथ रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि बीते शुक्रवार को पत्नी सावित्री (54) जब खाना बना रही थी तभी साड़ी के पल्लू में अचानक आग लग गयी। सावित्री की आवाज सुनकर सभी लोग उसे बचाने के लिए दौड़े किसी तरह से आग को बुझाकर उन्हें पनकी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार की देर रात अचानक उनकी हालात बिगड़ने लगी और शुक्रवार की दोपहर उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि अगर तहरीर मिलती है ताे आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top