Bihar

उपस्कर की खरीद पर राशी गबन का आरोप 

नालंदा,बिहारशरीफ 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के सरकारी स्कूलों में बेंच-डेस्क खरीद में भारी घपलेबाजी सामने आ रही है। उसी कड़ी में ताजा मामला रहुई प्रखंड के मध्य विद्यालय देकपूरा से सामने आया है। यहां बेंच-डेस्क आपूर्ति को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। हेडमास्टर ने खुद डीडीसी को लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत की है।उन्होंने कहा है कि उनके विद्यालय में केवल गौरी इंटर प्राइजेज दानापुर से 117 बेंच-डेस्क की आपूर्ति हुई है। जिसका भुगतान 5,83,830 रुपये किया गया लेकिन उसी विद्यालय के नाम पर एक अन्य एजेंसी लता इंटर प्राइजेज बिहारशरीफ के नाम से भी 117 बेंच-डेस्क की आपूर्ति दिखाकर 5,84,995 रुपये का भुगतान कर दिया गया है।

हेडमास्टर ने स्पष्ट किया है कि गौरी इंटर प्राइजेज के अलावा किसी अन्य वेंडर से उन्होंने न तो बेंच-डेस्क लिया है और न ही किसी अन्य बिल पर हस्ताक्षर किए हैं।बिहारशरीफ में बेंच-डेस्क की खरीद को लेकर पहले भी गड़बड़ी के आरोप लगते रहे हैं। शिक्षित युवाओं और सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने भी इस मुद्दे पर आवाज उठाई थी। कई जांच समितियां बनाई गईं और गड़बड़ियां सामने भी आईं लेकिन कार्रवाई की रफ्तार धीमी रही।इस बार मामला ज्यादा गंभीर है, क्योंकि गड़बड़ी का खुलासा खुद स्कूल के हेडमास्टर ने किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके स्कूल में दूसरी बार बेंच-डेस्क आया ही नहीं।

डीडीसी श्रीकांत कुण्लिक खांडेकर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया है। इस समिति में भूमि सुधार उप समाहर्ता, साइबर सेल के डीएसपी, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक और भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शामिल हैं।डीडीसी ने 31 जनवरी को सभी संबंधित पक्षों को साक्ष्य सहित अपने कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। परिवादी हेडमास्टर, डीईओ और अन्य संबंधित लोग इस सुनवाई में अपनी बात रखेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top