HimachalPradesh

निर्धारित समय में विकास कार्यों को पूरा करवाएं अधिकारी : पठानिया

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप मुख्यस्चतेक केवल पठानिया।

धर्मशाला, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करें ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इसके साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश भी दिए गए। शुक्रवार को शाहपुर में विकास कार्यों तथा विधायक प्राथमिकता को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करना जरूरी है ताकि विकास कार्यों को पूर्ण करने में तेजी लाई जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का जन कल्याण और विकास की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी और समयबद्ध तरीके से लागू करने पर विशेष जोर है। इसके अलावा जन समस्याओं एवं शिकायतों के कारगर निपटारे पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के गरीब तथा वंचित वर्गों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं और अधिकारी फील्ड में कैम्प लगा कर योजनाओं का प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें ताकि पात्र लोगों तक इनका लाभ पहुँच सके। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति पर भी अधिकारियों से रिपोर्ट ली।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top