West Bengal

राज्यपाल सीवी आनंद बोस आरजी कर मामले को अमित शाह के सामने उठाने के संकेत दिए

राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस Vs आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज

कोलकाता, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में हुए बलात्कार और हत्या के मामले में पीड़िता के माता-पिता द्वारा उठाए गए सवालों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने रखने के संकेत दिए हैं।

राजभवन से शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार, गुरुवार शाम पीड़िता के माता-पिता ने कोलकाता स्थित राजभवन में राज्यपाल से लंबी मुलाकात की और जांच को लेकर अपनी आपत्तियां जताईं।

बयान में कहा गया कि माता-पिता ने अपनी व्यथा व्यक्त की और न्याय की मांग की। उन्होंने माननीय राज्यपाल से अनुरोध किया कि वे उनकी याचिका को माननीय राष्ट्रपति और माननीय केंद्रीय गृह मंत्री तक पहुंचाएं, जिन्हें वे पहले ही अपनी याचिका सौंप चुके हैं। राज्यपाल ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

राज्यपाल ने यह भी कहा कि पीड़िता के माता-पिता इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

राज्यपाल की इस पहल से ठीक एक दिन पहले, पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने भी गुरुवार को पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी।

मजूमदार ने कहा कि पीड़िता के माता-पिता सीबीआई जांच की खामियों से नाखुश हैं और उन्होंने जांच एजेंसी के एक विशेष अधिकारी के खिलाफ भी शिकायत की है।

उन्होंने कहा कि पीड़िता के माता-पिता ने मुझे विशेष अदालत द्वारा जांच में पाई गई खामियों के बारे में बताया। उन्होंने सीबीआई के एक अधिकारी के खिलाफ भी अपनी शिकायत दर्ज कराई। मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी शिकायतें उचित अधिकारियों तक पहुंचाई जाएंगी।

राज्यपाल के इस बयान से संकेत मिलता है कि वह इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री से चर्चा कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top