HimachalPradesh

कृषि मंत्री ने 1.15 करोड़ की लागत से बनने वाले मॉडर्न सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास

धर्मशाला, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । कृषि व पशु पालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने शुक्रवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोल में सामुदायिक भवन का विधिवत शिलान्यास किया। 1.15 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मॉडर्न सामुदायिक भवन में पंचायत घर, कम्युनिटी हॉल और लाइब्रेरी की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ग्राम पंचायतों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है।सामुदायिक भवन का निर्माण भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देते हुए बुनियादी ढांचे के विकास, कृषि सुधार, पशुपालन, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता से संबंधित विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर निष्पक्ष भाव से क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करना चाहिए।

कृषि मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क-पुलों का निर्माण, बिजली सुधार, पेयजल व सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के कार्य किये जा रहे हैं। किसानों और पशुपालकों के लिए योजनाएं लागू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता को आत्मनिर्भर बना कर ही उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top