Madhya Pradesh

पूर्व सांसद केपी यादव का अपमान, सांसद निधि से दिए टैंकरों पर छपे फोटो पर सफेदा पोतकर लिख दिया चार नंबर

पूर्व सांसद के चेहरे पर दुर्भावना से नंबरिंग करने वाले पेंटर के खिलाफ एफआईआर

शिवपुरी, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिवपुरी की कोतवाली थाना पुलिस ने पूर्व सांसद के चेहरे पर दुर्भावना से नंवरिंग करने वाले पेंटर के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर संपत्ति विरूपण की धाराओं में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि गुना-शिवपुरी के पूर्व सांसद केपी यादव ने नगर पालिका को सांसद निधि से दस टैंकर प्रदान किए थे। यह टैंकर लंबे समय तक पार्षदों और समाजों के पास रहे, जिन्हें कुछ माह पूर्व नगर पालिका ने उनसे वापिस लेकर नपा परिसर में रखवाया। इन टैंकरों की नंवरिंग व पेंटिंग का कार्य नगर पालिका ने नवीन शर्मा नामक पेंटर को सौंपा। नवीन शर्मा ने सभी टैंकरों पर नंवरिंग के दौरान नवीन शर्मा कथित दुर्भावना के चलते चार नंबर टैंकर पर नंवरिंग करते समय पूर्व सांसद के चेहरे को पोत दिया और उस पर चार नंबर अंकित कर दिया। यह टैंकर जब पानी सप्लाई के लिए शहर में गया तो इस टैंकर के फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए, जिन पर लोगों ने अपने हिसाब से टिप्पणियां भी कीं। जब मामला नगर पालिका के संज्ञान में आया तो जिम्मेदारों ने पेंटिंग का मिलान किया।

बताया जाता है कि मिलान के दौरान पाया गया कि इस एक टैंकर को छोड़कर शेष सभी टैंकरों पर नंवरिंग सही तरीके से की गई थी। ऐसे में पेंटर के खिलाफ नपा सीएमओ ने शासकीय संपत्ति विरूपण व नुकसान की धाराओं में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इस संबंध में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि हमें नपा सीएमओ ने शिकायत दर्ज कराई है, उक्त आवेदन के आधार पर हम एफआईआर दर्ज कर रहे हैं। एफआईआर दर्ज करने के उपरांत मामले में विवेचना की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top