Haryana

आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक जारी रहेगा धरना: कृष्ण

धरना दे रहे बिजली कर्मचारियों के बीच पहुंचे विभिन्न गांव के ग्रामीण।

जींद, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । उचाना उपमंडल बिजली निगम कार्यालय में बिजली निगम के कर्मचारियों का धरना लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता कृष्ण जेई ने की तो मंच संचालन संजय गोयत ने किया। बीते दिनों नचार खेड़ा गांव में बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर गई बिजली निगम की टीम के साथ ग्रामीणों द्वारा की गई मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर बिजली निगम कार्यालय पर धरना दिया जा रहा है। शुक्रवार को दुर्जनपुर,उदयपुर सहित विभिन्न गांव के ग्रामीण एवं गणमान्य लोग पहुंचे।

काफी देर तक धरना स्थल पर चली बातचीत के बाद बात सिरे नहीं चढ़ी। कृष्ण जेई ने कहा कि बिजली निगम के अधिकारी, कर्मचारी अपनी डूयटी निभाते है। ऑनलाइन, पोर्टल पर बिजली चोरी की शिकायत आने पर टीम चैकिंग के लिए नचार खेड़ा गांव गई थी। यहां पर टीम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की। जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तब तक बिजली कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी। इस तरह से अगर टीम के साथ मारपीट कार्य के दौरान होती रहेगी तो टीम गांव में कैसे बिजली चोरी की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचेगी। इस मौके पर विकास खटकड़, समुंद्र जेई, नरेंद्र जेई, मनोज जेई सहित अन्य बिजली निगम कर्मचारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top