Uttar Pradesh

वाराणसी: श्रद्धालुओं के लिए बने 23 मोबाइल शौचालय, 700 अतिरिक्त सफाईकर्मी तैनात

गंगा में गंदगी साफ करता सफाई कर्मी

वाराणसी,31 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ से काशी आ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर निगम प्रशासन संकल्पित है। नगर के विभिन्न स्थानों पर पेयजल टैंकरों एवं मोबाइल टायलेट की व्यवस्था की गयी है। त्वरित व्यवस्था के तहत कुल 44 स्थानों पर पेयजल टैंकर,23 मोबाइल शौचालय, कुम्भ आश्रय स्थलों (रैन बसेरों), रेलवे/बस स्टेशन के पास स्थापित किया गया है। इन मोबाइल टायलेटों की निरन्तर सफाई कराई जा रही है, आम श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत नगर में कुल 800 विभिन्न स्थानों पर शौचालय/मूत्रालय से सम्बन्धित दिशा सूचक भी लगाये गये हैं। नगर निगम के अफसरों के अनुसार नगर निगम से संचालित नगर में कुल 186 सार्वजनिक शौचालयों की दिन में कई बार सफाई कराई जा रही है। गंगा नदी के घाटों पर लगातार सफाई व्यवस्था के लिए 700 अतरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा 5 प्रमुख घाटों क्रमशः मान मंदिर घाट, त्रिपुरा भैरवी घाट, ललिता घाट, राणा महल घाट एवं राजा घाट पर बायो डिजस्टर यूरिनल की व्यवस्था की गयी है। नगर निगम दशाश्वमेध, गोदौलिया, अस्सी, चौक, कालभैरव इत्यादि प्रमुख मार्गों सहित गलियों में भी अतिरिक्त सफाई पर जोर दे रहा है। नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक एवं जोनल स्वच्छता अधिकारी चक्रमण कर सफाई व्यवस्था की निगरानी कर रहे है।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top