Haryana

जींद : हरियाणा महिला हैंडबॉल टीम बनी नेशनल चैंपियन

बीच हैंडबॉल नेशनल प्रतियोगिता में विजेता बनी टीम हरियाणा।

जींद, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के ऋषिकेश में 27 से 31 जनवरी तक आयोजित 38वें नेशनल गेम्स की बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता में टीम हरियाणा चैंपियन बनी।

शुक्रवार को टीम के कोच जुगमिंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा की महिला बीच हैंडबॉल टीम ने असम को 27 गोल, महाराष्ट्र को 26 गोल, उत्तराखंड को 30 गोल एवं सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ को 17 गोल हराया। फाइनल में केरल की टीम को 32 गोल से हराकर राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। कोच ने बताया कि प्राची इस टीम की कप्तान थी। प्राची सीमा शस्त्र बल में कार्यरत है।

सुषमा को उपकप्तान बनाया गया था जो रेलवे विभाग मे ऑफिस सुप्रीडेंट के पद पर कार्यरत है। टीम में अन्य खिलाड़ी सुषमा, सिमरन एवं मीनू रेलवे विभाग, प्राची, आरजू एवं मंजीत सीमा शस्त्र बलए रितू एवं सोनिका खेल विभाग हरियाणा में कार्यरत है। खुशी कैथल एवं प्रवेश जींद जिले की है। टीम के कोच जुगमिंद्र सिंह, गुरमेल कौर हैंडबाल प्रशिक्षक कैथल एवं बिजेंद्र कुमार हैंडबाल प्रशिक्षक रेवाड़ी टीम के साथ थे। पिछले 37वें नेशनल गेम्स जो कि गोवा में आयोजित हुए थे, उसमें भी स्वर्ण पदक का खिताब टीम हरियाणा ने अपने नाम किया था। हरियाणा ओलिंपिक संघ के चीफ डी मिशन मनीष ग्रोवर ने खिलाडियों, उनके अभिभवकों और टीम के प्रशिक्षकों को बधाई संदेश भेजा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top