Haryana

जींद :केजरीवाल चलाते हैं झूठ की दुकान: देवेंद्र अत्री

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री।

जींद, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । उचाना से भाजपा से विधायक बने देवेंद्र चतरभुज अत्री ने शुकव्रार को उचाना हलके के पालवां, करसिंधु, खरकभूराए अलीपुरा, गुरूकुल खेड़ा सहित विभिन्न गांव के दौरे किए। धन्यवादी दौरों के तहत वो चौपालों में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां ग्रामीणों को संबोधित करने के साथ-साथ उनकी समस्याओं को सुना। दिल्ली चुनाव में चल रहे यमुना के पानी को लेकर विवाद पर आप प्रमुख एवं पूर्व सीएम दिल्ली अरविंद केजरीवाल पर विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने निशाना साधते हुए उन्हें झूठा, फरेबी एवं झूठ की दुकान बताया।

खरकभूरा गांव में सुरेंद्र अत्री के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में अत्री ने कहा कि हर व्यक्ति जानता है कि हरियाणा और दिल्ली एक है एक परिवार है। हर व्यक्ति उसको झूठ की दुकान बोलता है। हर व्यक्ति समझता है झूठे, फरेबी लोगों को। आज हर व्यक्ति समझदार हो चुका है। समझदारी की वजह से ही आज हम तीसरी बार सत्ता में आए हैं। भाजपा की दिल्ली में सरकार बना कर सबक सिखाने का काम दिल्ली का मतदात करेगा। कांग्रेस की गुटबाजी पर बोलते हुए अत्री ने कहा कि कांग्रेस आज हाशिये पर है। हर व्यक्ति को पता है कांग्रेस का आचरण।

विपक्ष का नेता जो आज तक नहीं चुन पाए है। उचाना परिवार मेरा खुद का परिवार है जो चुनाव में मेरे को आशीर्वाद मिला था उसके बाद धन्यवादी दौरे कर ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुन रहे है। हम जो वायदा करते है सबको पता है वो पूरा करते है। चुनाव के दौरान जो वायदे किए थे उनको पूरा करेंगे। विधायक ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी जुबान के धनी है जिनका डंका देशभर में गूंज रहा है। सीएम नायब सिंह सैनी ने अपना वायदा निभाते हुए सीएम पद की शपथ बाद में ली पहले 25 हजार युवाओं को नौकरी दी। जो वायदा आज वो कर रहे है 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची.बिना खर्ची रोजगार देने का उसे वो पूरा करेंगे। बिजलीए पानी सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर तुरंत प्रभाव से अधिकारियों को निर्देश विधायक ने दिए। विभिन्न विभागों के अधिकारीए कर्मचारी विधायक के गांवों के दौरे के दौरान साथ थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top