CRIME

जोराबाट क्रॉसिंग पर ड्रग्स तस्करी के दो आरोपित गिरफ्तार

जोराबाट क्रॉसिंग पर गिरफ्तार दो ड्रग्स तस्करी के आरोपितों की तस्वीर।

गुवाहाटी, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । जोराबाट क्रॉसिंग पर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर, गुवाहाटी के बशिष्ठ थाना अंतर्गत जोराबाट आउटपोस्ट की ईजीपीडी टीम ने जोराबाट क्रॉसिंग पर दोनों ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान लिबियन बोडो (18) और जूलियस माजाव (23) के रूप में हुई है। दोनों बर्नीहाट के निवासी हैं। उनके कब्जे से 17 वायल हेरोइन (22.7 ग्राम), दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top