Uttar Pradesh

चार फरवरी से गड़ई प्रणाली की नहरों का होगा संचालन

किसान पंचायत को संबोधित करते हुए प्रहलाद सिंह।

– अहरौरा मेन कैनाल समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

मीरजापुर, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । अहरौरा डोंगिया मेन कैनाल समिति और भारतीय किसान यूनियन की संयुक्त बैठक शुक्रवार को अहरौरा बांध पर आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि गड़ई प्रणाली की नहरों का संचालन 4 फरवरी से किया जाएगा, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अहरौरा गड़ई मेन कैनाल समिति के अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अहरौरा बांध से निकली नहरों का संचालन 30 जनवरी तक किया गया था। जरूरत पड़ने पर डोंगिया बांध से पानी मेन कैनाल को उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में डोंगिया बांध का जलस्तर 543 फीट और अहरौरा बांध का जलस्तर 335 फीट है। किसानों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 4 फरवरी से गड़ई प्रणाली का संचालन पुनः शुरू किया जाएगा। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी नहरों की देखरेख सुनिश्चित करेंगे।

महाकुंभ हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि

बैठक के अंत में प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से घायल और मृतकों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। इस दौरान प्रह्लाद सिंह, अनिल सिंह, कंचन सिंह फौजी, स्वामी दयाल सिंह, चौधरी रमेश सिंह, विश्वनाथ सिंह, मुकुट धारी सिंह, परशुराम मौर्य, सुरेश पटेल, अवनीश सिंह, विष्णु यादव व नाहर सिंह सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top