Haryana

झज्जर : नशा छोड़ने वालाें की हर संभव मदद करेगी पुलिस

दो बाल पहलवानों के हाथ मिलवा कर कुश्ती आरंभ करवाते डीपी मयंक मिश्रा

झज्जर, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा शुक्रवार को आसौदा में लगे दादा बूढ़ा मेला में आयोजित कुश्ती दंगल कार्यक्रम में पहुंचे और युवा पीढ़ी को हर तरह के नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की लड़ाई नशा तस्करों से है। नशे का आदी कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहे तो पुलिस उसकी हर संभव मदद करने को तैयार है।प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत गांव आसौदा में मौजूदा व्यक्तियों और खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने और खेल कूद में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा द्वारा जागरूक किया गया। गांव आसौदा में दादा बूढा के मेले के दौरान होने वाली कुश्ती में पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। डीपी मिश्रा ने बड़ी संख्या में एकत्रित हुए गांव के लोगों, नौजवानों और मौजूद खिलाड़ियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है। समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है। पहले युवा नशा शौक में करता है और फिर धीरे-धीरे हेरोईन, अफीम, पोस्त आदी जानलेवा नशे लेना शुरू कर देता है।नशे की लत से हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ धन की भी हानि होती है। नशे से हजारों लाखों घर बर्बाद हो चुके हैं। नौजवान बच्चे शौक शौक में नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं। बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं जिसमें नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट व अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं जिसके कारण उनकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके।

पुलिस उपायुक्त ने कहा की हमारी लड़ाई नशा सप्लायर से है, अगर कोई नशा करने वाला व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो पुलिस के द्वारा उसकी हर प्रकार से सहायता की जाएगी। समाज से नशे को दूर करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा आप सभी के सहयोग से ही हम नशे को समाज से दूर कर सकते हैं और आने वाली पीढ़ी को एक नशा मुक्ति और अपराध मुक्त वातावरण दे सकते हैं। नशा सप्लायर की जगह समाज में नहीं बल्कि सलाखों के पीछे है। इस दौरान अत्तर प्रधान, महेंद्र प्रधान, दर्शन प्रधान, उदय सिंह प्रधान, कृष्ण प्रधान, रविंद्र प्रधान व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top