CRIME

साइबर क्राइम टीम ने  खाते में वापस कराए  ठगी के  71,999 रुपये  

साइबर क्राइम टीम की त्वरित कार्रवाई, ठगी गई 71,999 रुपये की धनराशि पीड़ित के खाते में वापस

मीरजापुर, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना जिगना की साइबर क्राइम टीम ने ऑनलाइन ठगी के शिकार एक व्यक्ति की धनराशि को सफलतापूर्वक वापस दिलाकर एक बड़ी सफलता हासिल की है।

आवेदक कृष्ण कुमार विश्वकर्मा (पशु डॉक्टर) पुत्र जीतू विश्वकर्मा, निवासी बिहसड़ा खुर्द, थाना जिगना, जनपद मीरजापुर ने 17 जनवरी 2025 को थाना जिगना में शिकायत दर्ज कराई थी कि ऑनलाइन खरीदारी के दौरान उनके क्रेडिट कार्ड से 71,999 रुपये की ठगी की गई। इस संबंध में थाना जिगना पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना जिगना पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम टीम की मदद से ठगी गई रकम को होल्ड कराया। तत्पश्चात साइबर टीम की त्वरित कार्रवाई से शिकायतकर्ता के बैंक खाते में 71,999 रुपये की पूरी राशि वापस कराई गई।

इस मामले में मीरजापुर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया है कि साइबर अपराधों के खिलाफ उनकी मुहिम लगातार प्रभावी हो रही है और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने में वे तत्पर हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top