Madhya Pradesh

दमोह: सुनार नदी के पुल पर ट्रक रेलिंग तोड़कर लटका, वाहन को बचाने की कोशिश में हुआ हादसा   

सुनार नदी के पुल पर ट्रक रेलिंग तोड़कर लटका

दमोह, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । दमोह में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां नरसिंहगढ़ के पास सुनार नदी के पुल पर ट्रक रेलिंग तोड़कर एक तरफ लटक गया। हादसे के बाद ट्रक के ड्रायवर और क्लीनर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक काे सुरक्षित निकाला।

जानकारी अनुसार टीकमगढ़ की ओर से सर्वेश्वर ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक दमोह की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से दूसरा वाहन आया। टक्कर से बचने के लिए ट्रक चालक ने स्टीयरिंग घुमाई। इस दौरान ट्रक अनियंत्रित हो कर पुल की रेलिंग से टकरा गया। ट्रक के पहिए रेलिंग तोड़ते हुए नदी की ओर एक तरफ लटक गए। ट्रक चालक और क्लीनर ने सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्‌ठा हो गई। ट्रक को निकालने के लिए दमोह से क्रेन बुलाई गई। बटियागढ़ पुलिस ने क्रेन मशीन की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को सुरक्षित निकाला। इसके बाद ट्रक को रवाना किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top