West Bengal

कारखाने में दो सहकर्मियों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत दूसरा घायल

Crime

हावड़ा, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । हावड़ा जिला अंगर्गत डोमजुर के बांकड़ा स्थित एक फैक्ट्री के अंदर दो सहकर्मियों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर पाकर शुक्रवार को डोमजूर और बांकड़ा चौकियों से पुलिस इलाके में पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत व्यक्ति का नाम जरजिस अंसारी है। शुक्रवार सुबह उसका शव फैक्ट्री से बरामद किया गया। इस घटना में उसका सहकर्मी फईम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, झारखंड के दो युवक जरजिस अंसारी और फईम अंसारी बांकड़ा के न्यू मंडलपाड़ा स्थित एक कुर्सी बनाने की फैक्ट्री में काम करते थे और वहीं रहते थे। किसी कारणवश गुरुवार रात दोनों के बीच कहासुनी हो गई। नौबत हाथापाई पर आ गई उन्होंने एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर चोट की वजह से जरजिस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गंभीर रूप से घायल फईम अंसारी का स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। खबर पाकर शुक्रवार को डोमजूर और बांकड़ा चौकियों से पुलिस इलाके में पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top