Bihar

सड़क दुर्घटना में मृत संजीत का शव घर पहुंचने पर परिजनो में मची चीख-पुकार

शव पहुंचने पर घर पर जुटी लोगो की भीड़

-जीविका के लिए तीन दिन पहले खरीदे थे टेम्पू

पूर्वी चंपारण,31 जनवरी (Udaipur Kiran) । सड़क दुर्घटना में मृत संजीत तिवारी का शव पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को संग्रामपुर के तिवारी टोला गांव पहुचते ही परिजनों के चीख पुकार से कोहराम मच गया।

मृतक संजीत तिवारी तिवारी टोला गांव के लालबाबू तिवारी सेवानिवृत शिक्षक के पुत्र थे। मौत की खबर मिलते ही वृद्ध माँ रामसनेही देवी व पत्नी मेनका देवी का रो रो कर हाल बेहाल हैं।

मृतक की मां का कूल्हा टूटने से बेड पर है,और अपनी मां की सेवा संजीत ही करता था। मृतक पांच भाई थे जिसमे एक भाई की मौत पहले हो चुकी है।82 वर्षीय बूढ़ी मां बार बार कह कर रो रही थी ई का कईल भगवान हम जियत बानी हमार बेटवा के छीन ले ल।मृतक को तीन बच्चे जिसमे एक लड़का लोकेश कुमार पांच वर्ष, पुत्री मनस्वी कुमारी 13 वर्ष व जैशवी कुमारी 10 वर्ष के सर से पिता का साया उठ गया।

प्रमुख सुनीता देवी के प्रतिनिधि नितेश कुमार व मुखिया रीता देवी के प्रतिनिधि अखिलेश्वर सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से आपदा के तहत सहायता राशि देने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top