CRIME

एक ड्रग तस्कर गिरफ्तार, एक लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद

गिरफ्तार ड्रग तस्कर

हरिद्वार, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में पुलिस ने बिहार के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 10.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये बताई जा रही है।

नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गिरफ्तार ड्रग तस्कर रोशन सिंह उर्फ बांगा पुत्र सोहन मांजी ग्राम हरली थाना तहसील मानपुर जिला गया, बिहार का रहने वाला है। फिलहाल वह अस्थाई रूप से हरिद्वार बॉर्डर पर हरिपुरकला रायवाला में रह रहा था। आरोपित ड्रग तस्कर का नारकोटिक्स अधिनियम में चालान कर जेल भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top