Haryana

सोनीपत में किसानों  काे फसल मुआवजा के दाे कराेड़ दस लाख जारी 

31 Snp-2  सोनीपत: उपायुक्त डा. मनोज कुमार

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मिला लाभ

सोनीपत, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार किसानों

के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की फसलों का बीमा किया

जाता है ताकि किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय किसानों की फसलों को हुए नुकसान की भरपाई

की जा सके।

उपायुक्त

ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कंपनी रिलाईंस जनरल इंश्याेरंस

कंपनी लिमिटेड ने जिला के 1648 मान्य मामलों में से 722 किसानों की फसलों में हुए नुकसान

की भरपाई के लिए 2 करोड़ 10 लाख 51 हजार 967 रूपये की राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों

के खातों में जारी की है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों को यह राशि जारी की गई है उनमें

462 किसान रबी 2022-23, 88 किसान रबी 2021-22, 125 किसान खरीफ 2021, तथा 47 किसान खरीफ

2022 से संंबंधित है।

उन्होंने

बताया कि इस योजना के तहत बचे 926 किसानों के दस्तावेजों में कुछ कमी पाई गई, जिसे

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा शीघ्र दूर कर किसानों की फसलों में हुए नुकसान

का भी भुगतान करवाया जाएगा। बीमा कंपनी द्वारा खरीफ 2019 से रबी 2023 तक 76 करोड

12 लाख 85 हजार 681 रूपये की मुआवजा राशि किसानों को वितरित की गई है।

उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने जिला के किसानों का आह्वान किया कि अगर किसी किसान की फसल बारिश

व ओलावृष्टि के कारण खराब हो जाती है तो सरकार द्वारा उन्हीं किसानों को मुआवजा दिया

जाता है जिन्होंने पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया होता है इसलिए सभी आज ही अपनी रबी

फसल का पंजीकरण करावाना सुनिश्चित करें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top