Haryana

सोनीपत: ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर आठ लाख की ठगी

सोनीपत, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में साइबर ठगों द्वारा ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी हुई है।

पीड़ित ने साइबर थाना हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। सोनीपत सेक्टर 23 थाने में

मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सोनीपत

के गन्नौर निवासी हितेश ने बताया कि 12 मई 2022 को उनके पास व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज

आया, जिसमें उन्हें मुफ्त में शेयर ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। ठगों

ने उन्हें बताया कि वे इंटरनेशनल प्रेशियस मेटल ट्रांजेक्शन मेथड कंपनी में ऑनलाइन

शेयर ट्रेडिंग करते हैं। उनके पास प्रोफेशनल प्रोग्रामर हैं, जो ट्रेडिंग में उनकी

मदद करेंगे। साथ ही बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से लीगल है और मुनाफे पर वे सिर्फ

10 प्रतिशत कमीशन लेंगे।

ठगों

ने हितेश को एक फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाने के लिए कहा और पहले 10 हजार

रुपये जमा कराने को कहा। पीड़ित ने बताए गए बैंक खाते श्रीकृष्णा इंटरप्राइजेज में

राशि जमा कर दी। उसे बताया गया कि उसके पैसे डॉलर में बदल दिए गए हैं और अब वह ट्रेडिंग

कर सकता है। जब उसने ट्रेडिंग शुरू की, तो उसे कुछ फायदा दिखाया गया, जिससे उसे विश्वास

हो गया कि यह प्लेटफॉर्म असली है।

शुरुआत

में लाभ मिलने पर ठगों ने धीरे-धीरे हितेश को ज्यादा निवेश करने के लिए उकसाया। इसके

चलते उसने अपने परिवार और दोस्तों से उधार लेकर 8 लाख रुपये से अधिक निवेश कर दिए।

जब हितेश ने अपनी कमाई निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने कहा कि इस बार उसे नुकसान हुआ

है और उसके खाते में कोई राशि नहीं बची।

फर्जी

वेबसाइट और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुलवाए गए खातों में धोखाधड़ी के तहत कुल

8 लाख रुपये ठग लिए गए। जब हितेश ने ठगों से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका फोन

नंबर बंद मिला और वेबसाइट भी काम करना बंद कर चुकी थी। इसके बाद थाना साइबर क्राइम, सोनीपत में भी मामला दर्ज कराया गया। पुलिस

ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top