Haryana

बहादुरगढ़  परिषद चेयरपर्सन के आश्वासन पर सफाई कर्मचारियों  की हड़ताल समाप्त

नगर परिषद बहादुरगढ़ की चेयरपर्सन सरोज राठी धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों से बातचीत करती हुई।

झज्जर, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर परिषद कार्यालय बहादुरगढ़ के गेट पर धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों की हड़ताल नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने उनसे बातचीत करके समाप्त करवा कर दी है। ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मचारी ठेकेदार द्वारा वेतन नहीं दिए जाने के विरोध में धरने पर बैठे थे। सफाई कर्मचारियों के कई दिन से हड़ताल पर रहने के कारण शहर के बाजारों और गलियों में कूड़े के देर लग गए हैं। चेयरपर्सन सरोज राठी ने शुक्रवार को धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों के बीच पहुंचकर उनसे बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि 15 फरवरी तक उनकी वेतन संबंधी समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों को बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संज्ञान में भी उन्होंने यह मामला ला दिया है और 15 दिन के अंदर ठेकेदार द्वारा उनका वेतन दे दिया जाएगा। चेयरपर्सन ने बताया कि उन्होंने ठेकेदार को भी कड़े निर्देश दिए है कि वह हर महीने समय अनुसार कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करे ताकि कर्मचारियों को समस्या का सामना नहीं करना पड़े।नगर परिषद के ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों की हड़ताल सप्ताहभर चलने से बहादुरगढ़ शहर में जगह-जगह कूड़े के देर लग गए हैं। बाजारों में गंदगी का आलम है। गलियों में चौराहों के दिन नुक्कड़ों पर कूड़े के ढेर लगे हैं वहां असहनीय दुर्गंध उठ रही है। शहर के गली मोहल्लों की नालियां सफाई न होने का कारण बजबजा रही हैं। घर घर जाकर पूरा संग्रह करने वाली गाड़ियां भी नहीं चल रही जिसकी वजह से गृहिणियां खुद ही इधर-उधर कूड़ा फेंकने पर मजबूर हैं। कुछ घरों में तो महिलाओं ने कूड़े को संग्रह करके रख लिया है, ताकि कूड़ा लेने वाली गाड़ी आए तो उसमें डाला जा सके। हालांकि नगर परिषद के सफाई दस्ते में कुछ कर्मचारी पक्की नौकरी पर भी कार्यरत हैं। लेकिन उनकी संख्या इतनी कम है के शहर के दसवीं हिस्से में भी सफाई नहीं की जा सकती। नगर परिषद के चेयरपर्सन सरोज राठी ने बताया कि शनिवार के शहर में स्वच्छता का कार्य सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top