Uttrakhand

नगर निगम ने सामुदायिक भवन से हटाया अतिक्रमण, अभियान रहेगा जारी 

इस दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, तहसीलदार सचिन कुमार, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

हल्द्वानी, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी नगर निगम की टीम ने आज अतिक्रमण अभियान के तहत इंदिरा नगर छोटी लाइन स्थित सामुदायिक भवन को कब्जे से मुक्त करा लिया। यह कार्रवाई नगर निगम ने कब्जों के खिलाफ चलाए गए सख्त अभियान का हिस्सा है। इस दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, तहसीलदार सचिन कुमार, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने कार्यवाही की निगरानी की। सामुदायिक भवन, जो पहले आम लोगों के सामुदायिक कार्यों और आयोजनों के लिए उपयोग में आता था, पिछले कुछ समय से कब्जे में था। संदेश देना चाहते हैं कि किसी भी सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top