Haryana

सोनीपत में ट्रेडिंग के नाम पर 12.87 लाख की ठगी

सांकेतिक फोटो

सोनीपत, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

सोनीपत

के कुंडली निवासी के साथ फेसबुक मैसेंजर पर हुई दोस्ती के बाद ठगी का मामला

सामने आया है। महिला ने पहले उनसे दोस्ती की और फिर फर्जी ट्रेडिंग

ऐप के जरिए 12.87 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

है।

योगेश

भसीन ने बताया कि 25 दिसंबर 2024 को उनकी दोस्ती फेसबुक मैसेंजर पर निया अप्सरा नाम

की महिला से हुई, जिसने खुद को चेन्नई में कपड़ों के व्यवसाय से जुड़ा बताया। कुछ बातचीत

के बाद महिला ने बताया कि वह करेंसी ट्रेडिंग में भी निवेश करती है और इसमें बड़े मुनाफे

का लालच दिया।

महिला

ने योगेश को भरोसा दिलाया कि वह उन्हें गाइड करेगी और 20-30 प्रतिशत का मुनाफा दिलाएगी।

पहले तो योगेश ने मना किया, लेकिन लगातार समझाने और जल्दी मुनाफे का लालच देने पर उन्होंने

इसमें पैसे लगाने का फैसला किया। 2 जनवरी 2025 से 22 जनवरी 2025 के बीच योगेश ने ठगों

द्वारा बताए गए विभिन्न खातों में कुल 12,87,000 रुपये जमा किए।

शुरू में उन्हें कुछ

छोटे निवेश पर फायदा दिखाया गया, जिससे उनका विश्वास बढ़ गया। बाद में अधिक मुनाफे

के लालच में उन्होंने बड़ी रकम निवेश कर दी। ठगों ने एक्सटीबी ग्लोबल लि. फोरेक्स ट्रेडिंग

नामक फर्जी मोबाइल ऐप और वेबसाइट दिखाकर योगेश को गुमराह किया। 23 जनवरी 2025 को जब

उन्होंने अपनी कमाई निकालने की कोशिश की, तो कंपनी ने 5,25,856 रुपये और जमा करने की

शर्त रखी। संदेह होने पर जब योगेश ने ठगों से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनके फोन

बंद मिले और वेबसाइट भी निष्क्रिय हो गई।

ठगी

का अहसास होते ही योगेश भसीन ने राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज

कराई और साइबर थाना, सोनीपत में रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू

कर दी है। सोनीपत

साइबर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जांच

शुरू कर दी है। जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी ऑनलाइन निवेश या ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म

पर पैसे लगाने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें और अनजान लोगों के झांसे में न आएं। पुलिस

ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top