Haryana

फरीदाबाद : सडक़ किनारे मलबा डालने पर तीन लोगों को जुर्माना

फरीदाबाद में सरकारी जमीन पर पड़ी निर्माण सामग्री व नगर निगम।

फरीदाबाद, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम में बड़ी कार्रवाई की है। निगम कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास के निर्देश पर निगम की टीम ने सडक़ किनारे अवैध रूप से मलबा डालने वाले तीन लोगों पर 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। एक्सईएन नितिन कादियान के नेतृत्व में निगम की टीम ने सेक्टर 21 गांव अंखीर और बडख़ल रोड का निरीक्षण किया। टीम ने पाया कि तीनों स्थानों पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मलबा और निर्माण सामग्री डाली गई थी। जिससे आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी। प्रत्येक दोषी व्यक्ति पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। निगम को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग सडक़ों के किनारे ईंट, मलबा और निर्माण सामग्री डालकर न केवल सरकारी जमीन का दुरुपयोग कर रहे हैं, बल्कि ग्रीनबेल्ट की हरियाली को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। निगम ने सभी जगहों से अतिक्रमण हटवाकर सफाई करवाई है। अधिकारियों के अनुसार, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top