Uttar Pradesh

देवरिया में कुंभ मेला से लौट रहे पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, 22 घायल

फोटो

देवरिया, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। पिकअप में सवार श्रद्धालु कुंभ मेला से लौट रहे थे। हादसे में 22 लोग घायल हैं। उनका इलाज क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि पुलिस से जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर कुशीनगर के कसया क्षेत्र में रहने वाले कुछ श्रद्धालु स्नान के लिए पिकअप से कुंभ मेला गये थे। शुक्रवार को वापस लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने सोनूघाट-महुआनी मार्ग पर रसिया भण्डारी के पास पिकअप में टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही पिकअप में सवार सभी सवारियां घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि घायलों में कसया निवासी चांदमति, लक्ष्मी देवी, पार्वती देवी, सीमा, सत्येंद्र गौड़, बच्ची अराध्या, परिधि, महिला लक्ष्मी देवी, जोगेन्द्र, शकुंतला देवी, संदीप गौड़, पिकअप चालक राधेश्याम, छोटन, युवती साधना, संध्या, किशोर सागर, राज गुप्ता, बच्ची कृति, युवती पार्वती देवी, शत्रुधन, चिरईया देवी और एक अन्य महिला का इलाज बेहतर डॉक्टरों से कराया जा रहा है। घटना के बारे में इनके परिवार को सूचना दे दी गई है।

कसया थाना क्षेत्र के कुडवा दिलीप नगर सीसई के रहने वाले सागर (11 ) पुत्र राधे श्याम , राज गुप्ता (11) पुत्र जितेन्द्र गुप्ता , कृति (3 ), पार्वती देवी (30), कसया थाना क्षेत्र के शाहपुर के रहने वाले शत्रुधन ( 25 ) प्रभू नाथ और चिरई या देवी (65 ) पति प्रभूनाथ प्रयागराज से लौटते समय सदर कोतवाली क्षेत्र में सोनूघाट – महुआनी मार्ग पर प रसिया भण्डारी के समीप तेज गति से आ रही ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ मरीजों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें 09 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक मरीज की हालत देखकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए भेजा गया है। तीमारदारों को खाने—पीने रहने की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top